
खबर सागर
आरती पुण्डीर कश्मीर विश्वविद्यालय में हुई सम्मानित
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मरोड़ में बिज्ञान बिषय पद पर कार्यरत शिक्षिका श्रीमती आरती रावत पुण्डीर ने अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी, कश्मीर विश्वविद्यालय में आयोजित कि गई । जिसमें उत्कृष्ट कार्य पर सम्मानित किया गया ।
नैनबाग के तहत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मरोड़ में कार्यरत बिज्ञान शिक्षिका श्रीमती आरती रावत पुण्डीर ने साहित्य संचय शोध संवाद फाउण्डेशन दिल्ली एवं कश्मीर विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश के 60 से अधिक प्रोफेसर,शोधार्थी
,प्राध्यापक एवं साहित्यकारों ने प्रतिभा किया ।
जिसमें कश्मीर विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में उनकी साहित्य धर्मिता तथा काव्य पाठ में कश्मीर विश्वविद्यालय की हिन्दी विभागाध्यक्ष आदरणीय रूबी जुत्शी ने श्रीमती आरती पुण्डीर को सम्मानित किया गया। जो कि मूल रूप से श्रीनगर गढ़वाल की निवासी है।
श्रीमती आरती पुण्डीर ने उक्त संगोष्ठी में अपने शोध पत्र का वाचन, काव्य गोष्ठी में कवि के रूप में प्रतिभा किया है।
आरती की अब तक लगभग 13 साझा काव्य संग्रह एवं दो शोध पत्र प्रकाशित के साथ 35 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।
गत वर्ष इन्हें इंडोनेशिया (बाली) में भी उत्कृष्ट काव्य पाठ के लिए सम्मानित किया गया।
इस योगदान पर शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में इनके योगदान पर सम्पूर्ण विद्यालय परिवार, साहित्यिक मित्र व क्षेत्र वासियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए
उज्जवल भविष्य शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
फोटो – कश्मीर विश्वविद्यालय में आरती को सम्मानित करते हुए।