
खबर सागर
बहन ने अपने भाई के लिएभेजे गुंडे पुलिस ने किया गिप्तार
जमीनी विवाद में रास्ते का कांटा बन रहे भाई को हटाने के लिए बहन ने ही अपने भाई की दबंगों को सुपारी दे डाली ।
लेकिन हमला करने आए दबंग अपने काम को अंजाम दे पाने में नाकामयाब रहे। जिसके चलते पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ओर अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। बता दे कि बीते दिनों पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रवीन कुमार पर चार दबंगों ने जानलेवा हमला किया था।
जिसके बाद पुलिस ने प्रवीण की तहरीर पर पांच नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। वही पुलिस ने 4 दबंगों को गिरफ्तार कर लिया।
घटना का खुलासा करते हुए बाजपुर सीओ विभव सैनी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि प्रवीन का उसकी बहनों और अन्य परिजनों से जमीनी विवाद चल रहा था।
जिसके चलते प्रवीण की बहन ने पंजाब के फाजिल्का से दबंगों को जमीनी विवाद में रास्ते का कांटा बन रहे प्रवीन को हटाने के लिए भेजा था।
उन्होंने बताया कि दबंगों द्वारा हमले के दौरान दुकान में तोड़फोड़ भी की गई और कुछ जरूरी सामान भी छीन लिया गया था। जिसे बरामद कर लिया गया है।
सीओ विभव सैनी ने यह भी बताया कि प्रवीन की बहन ने कितने की सुपारी दी थी इसकी जांच की जाएगी।



