
खबर सागर
विश्व प्रसिद्व कैंची धाम में श्रद्धालुओं का उभड़ा सैलाब,
विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में स्थापना दिवस पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने आज व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए बताया कि कल से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था ।
आज सुबह से कैंची धाम में बड़ी भीड़ उमड़ रही है।
उन्होंने बताया कि इस बार प्रशासन ने पिछले वर्ष की तुलना में 600 से अधिक सटल सेवाएं बढ़ाई हैं,अब हल्द्वानी, नैनीताल, भीमताल और भवाली से सटल सेवाएं संचालित की जा रही हैं, जबकि पहले केवल भवाली से ही यह सुविधा थी। जिलाधिकारी स्वयं भी भवाली से कैंची धाम तक सटल सेवा से पहुंचीं।
जिलाधिकारी ने बताया कि मेडिकल टीम 24×7 तैनात है, एंबुलेंस, शौचालय, पानी, बैरिकेडिंग आदि की पूरी व्यवस्था की गई है, सुबह 3 बजे से ही श्रद्धालु लंबी कतारों में दर्शन के लिए लग गए थे,कल भी बड़ी संख्या में लोगों ने बाबा के दर्शन किए थे।
उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि प्रशासन और सुरक्षा टीम का सहयोग करें, नियमों का पालन करें और पंक्तिबद्ध होकर दर्शन करें।
साथ ही, निजी वाहनों की बजाय सार्वजनिक सटल सेवाओं का अधिक से अधिक उपयोग करें, ताकि यातायात और भीड़ नियंत्रण में मदद मिल सके।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है ।
जबकि पिछले वर्ष यह संख्या ढाई लाख से अधिक थी,वीकेंड्स पर भी यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, जिससे इस बार संख्या में और इज़ाफा होने की संभावना है।