
खबर सागर
जौनपुर का मौण मेला त्यौहार 29 जून को होगा होगा आयोजि
जौनपुर का सुप्रसिद्ध लोक संस्कृति पर आधारित राजशाही व पौराणिक मौण मेला त्यौहार 29 जून को अगला नदी में आयोजित होगा । जिसकी तैयारियां सिलगांव द्वारा जोर-शोर से शुरू हो गई है।
जौनपुर के अगलाड़ नदी में प्रतिवर्ष की भांति इस बार जौनपुर का मच्छी पकड़ने का मौण मेला त्यौहार इस बार 29 जून को नदी में मौण डाला जायेगा । जिसकी तैयारीयां ग्राम बगलों की काडी, सैजी,भटोली,भेडियाना, चामिया व काण्डी खाल, के पंत्तिदार ग्रामीणो द्वारा प्राकृति जड़ी बूटी (टिमरू ) निकाला शुरू कर दिया है।
बता दें कि प्राकृतिक जड़ी बूटी टिमरू की बाहर की छाल निकाल कर उसे धूप सूखा कर पनचक्की घराट मे पीसकर पाउडर बनाया जाता जिसे मौण कहा जाता है ।
मौण पाऊडर को नदी में डालने पर मछलियां कुछ देर के लिए घायल होने पर लोग आसानी से पकड़ में आ जाती है । यह परंपरा टिहरी राजशाही के समय से चली आ रहा है । और इस मौण मेला त्यौहार मे बिभिन्न क्षेत्रों से हजारो की संख्या में मच्छी पकड़ने के लिए आते है।
अगलाड मौण मेला समिती के अध्यक्ष महिपाल सिंह सजवाण ने बताया कि 29 जून को मौण मेला त्योहार आयोजित होगा ।