
खबर सागर
13 ख्यार्सी जिला पंचायत वार्ड को अनारक्षित किये जाने की मांग
त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव 31 जुलाई तक कराये जाने पर आरक्षण की प्रकियां शुरु हो गई है। जिसमें विकास खण्ड जौनपुर के -13 ख्यार्सी जिला पंचायत वार्ड को अनारक्षित किये जाने की मांग पर डीएम को भेजा ज्ञापन ।
आरक्षण की सूची जारी होने पर जनपद टिहरी गढ़वाल के विकास खण्ड जौनपुर में 6 पंचायत वार्डों में से एक भी वार्ड अनारक्षित नहीं किया गया है । जो कि स्थिति क्षेत्र के विकास और प्रतिनिधित्व के लिए न्यायोचित नहीं है ।
जिस पर पूर्व क्षेत्र पंचापत सदस्य व भाजपा मीडिया प्रभारी रविन्द्र रावत ने जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर जिला पंचायत वार्ड संख्या-13 ख्यार्सी को अन्य पिछड़ा वर्ग या अनारक्षित करने मांग करते कहा कि जिला पंचायत वार्ड ख्यार्सी का आरक्षण पिछले वर्षों में कई बार बदला गया है।
जब कि वर्ष 2004 से 2024 तक, यह वार्ड 3 बार अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रहा 1 बार अन्य पिछड़ा वर्ग व 1 बार अनारक्षितकिया गया है।
वर्तमान परिसीमन की बात कि जाय तो विकासखंड जौनपुर के कुल 6 वार्डों में से महिलाओं के लिए 50% आरक्षण के अनुसार, 3 सीटें आरक्षित होनी चाहिए थीं।
हालांकि, 4 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं, जो कि जिले के किसी अन्य विकासखंड में भी हो सकती थीं।
जिस पर क्षेत्रवासियों की जनभावना को दृष्टिगत रखते हुए जिला पंचायत वार्ड संख्या-13 ख्यार्सी को अन्य पिछड़ा वर्ग या अनारक्षित करने की पूर जोर मांग कर अन्य पिछड़ा वर्ग और अनारक्षित वर्ग के लोगों को अपने प्रतिनिधित्व में भागीदारी सुनिश्चित करने का अवसर मिल सकेगा।