
खबर सागर
पुलिस ने 1.63 किग्रा0 अवैध यारसा गंबू के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
पिथौरागढ़ प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचूला विजेन्द्र शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गलाती चेक पोस्ट पर चैकिंग के दौरान एक बडी सफलता हाथ लगी है।
जिसमें एक अभियुक्त त्रिलोक सिंह निवासी- गलाती तोक नारीधार पिथौरागढ़ को अवैध रूप से यारसा गंबू (कीड़ा जड़ी) का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया।
वहीं अभियुक्त के कब्जे से कुल- 01 किलो 63 ग्राम यारसा गंबू (कीड़ा जड़ी) व कीड़ा जड़ी की खरीद फरोख्त से संबंधित कुल- 3,93,000 रुपए भी बरामद किए गए ।
जिसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 9,50,000/- रु0 आंकी गयी है।
अभियुक्त त्रिलोक सिंह उपरोक्त के विरुद्ध कोतवाली धारचूला में धारा- 26/41/ 42 वन अधिनियम 1927 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।