
खबर सागर
द्वारिका पुरी में कांवड़ यात्रा की तैयारीयां जोर शोर से की जा रही । जिसमे आगामी 10 जुलाई की एक आवश्यक बैठक द्वारिका पुरी में आयो जित की जायेगा ।
द्वारिका भूटगांव में गत वर्ष की भांती इस बार भी कांवड़ यात्रा को लेकर सभी तैयारीयां जोर शोर से कि जा रही है।
जिसमें देवभूमि की द्वारिका पुरी से कावड़ यात्रा 10 अगस्त से 12 अगस्त तक पूर्ण कि जायेगी ।
नैनवाग के तहत ग्राम भूटगांव का नया नाम शासन द्वारा परिवर्तन के साथ नाम द्वारिका पुरी अंकित
होने के बाद दुसरी बार 10 अगस्त को कावड़ यात्रा द्वारिकापूरी से हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेगी।
तथा रात्रि विश्राम हरिद्वार में होगा ।
11 जुलाई को प्रात: 4 बजे हरिद्वार से कलश यात्रा जल भर कर रात्री विश्राम विकास नगर करेगी ।
और 12 अगस्त को प्रातः विकास नगर से द्वारिका पुरी के लिए प्रस्तान कर दोपहर को द्वारिका पुरी में जलाभिषेक किया जाएगा।
वक्ताओं ने कहा कि इस वर्ष द्वितीय देवभूमि की कावड़ यात्रा में अनेकों साधु संत भक्त मंडलीय कई श्रद्धालु सम्मिलित होंगे।
देवभूमि कावड़ यात्रा की संपूर्ण सुरक्षा देवभूमि रक्षा अभियान उत्तराखंड के संस्थापक पूज्य गुरुदेव स्वामी दर्शन भारती तथा प्रशासन की निगरानी में की जाएगी।
कावड़ यात्रा का उदेश्य विश्व शांति तथा सनातन धर्म के प्रति जन जागृति लाना है।
और अधिक से अधिक संख्या में कांवड़ यात्रा में बढ़चढ़कर हिसा लेकर पुण्य के भागीदा बने ।
मंदिर समिति के अध्यक्ष बच्चन सिंह, कावड़ यात्रा के सूत्रधार गौतम उनियाल,संजीव ने बताया कि देवभूमि से दुसरी कांवड यात्रा 10 अगस्त को द्वारिका पुरी से हरिद्वार के लिए प्रस्तान करेगी ।