
खबर सागर
पर्यावरण के प्रति ग्रामीण सजग व सर्तक रहने की –कुलदीप
वन पर्यावरण को बढ़ाव देने को लेकर नैनबाग में एक बैठक गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें एक पेड मां के नाम रोपण पर्यावरण के प्रति सजग व सर्तक की अपील की है।
बुधवार को वन पंचायत सलाहकार के अध्यक्ष कुलदीप कुमार की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग में नैनबाग में वन विभाग व ग्राम पंचायत सरपंचों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें ग्राम सरपंचों व विभाग के बीच आपसी समवन्यक के साथ पर्यावरण के संरक्षण व सर्वधन पर चर्चा कि गई ।
वन सलाहकार परिषर के अध्यक्ष कुलदीप कुमार ने वन विभाग से ग्राम सरपंचों के बीच तालमेल से कार्य करने व विभाग से अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर एक पेड मां के नाम अभियान को हर गांव घर के सदस्य को प्रेरित कर पेड लगाने की मुटिय को सफल बनाए ।
बैठक में भाजपा मण्डल महामंत्री सुनील सेमवाल ने पर्यटक स्थल पत्यर खोला में इको पार्क को विकसित कर स्थानीय समिती के संचालन की बात रखी । बैठक में ग्राम संरपचों ने जंगली जानवरों से कास्तकारों की सफल की रोकथाम को विभाग द्वारा
घेरबांड की जाय ।
बैठक वन विभाग के एसडीओं दिनेश नौडियाल ने बैठक सभी सुझाव का संज्ञान लेते हुए हुए आम जन मानस से जंगलों को आग से बचाने की अपील की है। और स्वयं के वनों की सुरक्षा के प्रति सजग व सर्तक रहे ।
इस मौके पर रेंजधिकारी महेंद्र सिंह चौहान, कैम्टी रेंज धिकारी अमिता थपलियाल, बोह्वबत चौहान, जयदेव रावत, भाजपा के मंडल अध्यक्ष नरेश पंवार, महामत्री सुनील सेमवाल, मुन्ना पंवार, राहुल पंवार, वालेन्द्र गुसाई, शूरवीर चौहान, नवीन असवाल आदि उपस्थित थे ।