
खबर सागर
चकराता के भंडारथात के पास यूटिलिटी दुर्घटनाग्रस्त में चालक की मौत
चकराता के भंडारथात के पास एक यूटिलिटी दुर्घटना ग्रस्त हो गई । जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
SDRF और चकराता पुलिस ने खाई से वाहन में फंसे चालक के शव को बरामद कर लिया है। दरअसल थाना चकराता पुलिस को इस दुर्घटना की सूचना मिली जिसके बाद SDRF को सूचित किया गया ।
घटना सिचार-खुराड भंडाराथात मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन संख्या UK16CA 0161 अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया है।
मौके पर पहुँची टीम ने राहत एवं खोज कार्य करते हुए देखा कि वाहन में एक ही व्यक्ति सवार था ।
जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। मृतक का नाम गजेन्द्र चौहान ग्राम सिचाड़ बताया जा रहा है। हादसे के कारणों का पता किया जा रहा है।



