
खबर सागर
प्राकृतिक जल स्रोस्त सूखने से 20 परिवारो के आगे पेयजल का संकट
जल मिशन योजना के तहत सरकार घर-घर जल पेयजल आपूर्ति देने की बात करती आ रही है । वही धनोल्टी के लग्गा गोठ जालसी मे 20 परिवार टू-बैल योजना से आपूर्ति न होने पर
बूंद बूंद पानी के पानी के लिए मोहताज है।
जौनपुर के तहत पंचायत धनोल्टी के लग्गा गोठ झालसी तोक में लगभग 20 परिवार निवास कर अपनी खेती बांडी कर अपना जीवन व्यापन कर मुख्य तौर पर मौसम नगदी फसल उगाते है।
जिसमें मुख्य प्राकृतिक जल स्रोत सूख जाने के कारण यहां निवास कर रहे 20 परिवारों को पीने का पानी का भारी संकट हो गया । जिसमे लोग एक किमी दूर से पानी ढोहने को मजबूर है।
मुख्य बात है कि जहा जल मिशन योजना के तहत हर घर जल हर घर नल योजना के तहत योजना न बनने से आज भी केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजना से वंचित रखा गया है। जिससे 20 परिवारों के आगे पेयजल का संकट बना हुआ है।
वही जल संस्थान विभाग द्वारा टू-बैल का निर्माण तो कराया गया लेकिन छः माह से आज तक पेयजल की आपूर्ति नही हुई है। जिससे पीडित परिवार लगातार जल संस्थान के जेई व धनोल्टी एसडीएम को ज्ञापन प्रेषित पेयजल मैहुया कि गुहार लगाने के बाद भी आज तक टू-बैल पंपिग का लाभ न मिलने से बूंद – बूंद पानी को तरस रहे है ।
स्थानीय ग्रामीण कुंदन लाल चमोली, जगत राम सोहन लाल दर्शन लाल हंसराम मंशाराम आदि का कहना है कि विभाग द्वारा टू-बैल योजना का निर्माण विगत 6 माह से किया गया । जिसमें आज तक लाईन द्वारा पेयजल आपूर्ति का लाभ नही मिला है। जब कार्यरत जेई को बार अवगत करने पर भी सुनने को तैयार न होने 20 परिवार पीने के पानी को तरस रहे है।
जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता का प्रशांत भारद्वाज का कहना है कि धनोल्टी के लग्गा गोठ के जालसी तोक मे शीघ्र ही टू-बैल में मोटर लगा कर चालू कर पेयजल आपूर्ति कर दी जायेगी ।



