
खबर सागर
भाजपा थत्यूड़ मंडल कार्यकारणी गठन के बाद बैठक में हुआ स्वागत
भाजपा जौनपुर मंडल की नव नियुक्त कार्यकारिणी का गठन के बाद आज ब्लॉक मुख्यालय,
थत्यूड़ में बैठक में भव्य स्वागत किया गया।
थत्यूड़ में आयोजित कार्यक्रम का आयोजन मण्डल अध्यक्ष सुनील थपलियाल की अध्यक्षता संपन किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और स्वस्ति वाचन से हुई ।
कार्यक्रम में नव मनोनीत पदाधिकारियों मण्डल महामंत्री श्रीमती विनीता रावत व अकबीर पंवार, उपाध्यक्ष सत्ये सिंह रावत, शिवदास,मण्डल मंत्री श्रीमती सुनीता सजवाण, कोषाध्यक्ष रामप्रकाश भट्ट,कार्यालय मंत्री ओमप्रकाश गौड, मीडिया प्रभारी श्री रविंद्र रावत, आई सेल संयोजक कुलवीर रावत, शक्ति केंद्र संयोजक बलदेव पंवार, प्रेम लाल नौटियाल का पूल मलाओ के साथ स्वागत करते हुए संगठन को मजबूती मिलेगा।
कार्यक्रम में नव नियुक्ति मण्डल पदाधिकारियों ने अपने दायित्व का निर्वहन करने की शपथ लेते हुए अपने विचार व्यक्त किये व पार्टी को मजबूती के लिये तन मन धन से कार्य करने आश्वासन दिया,
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ ।
इस अवसर पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री पृथ्वी सिंह रावत,जिला उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा श्री खेमराज भट्ट,पूर्व महांत्री श्री सत्येश्वर लेखवा
,गुरुप्रसाद लेखवार, नरेश रतुडी, संदीप नौटियाल, ऐलम पंवार, गजेंद्र सिंह पंवार आदि पदाधिकारी उपस्थित थे ।