
खबर सागर
मेले त्यौहार हमारी संस्कृति की धरोवर -गणेश जोशी
धार्मिक पर्यटक स्थल पत्थर खोला में मेला आयोजित किया जाएगा । जिसमें कृषि मंत्री गणेश जोशी ने शिरकत करते हुए कहा कि मेले हमारी संस्कृति के वाहक है।

रविवार को धार्मिक व पयर्टक स्थल पत्यखोला में दुलेश्वर देवता का मेला थोलू आयोजित हुआ । मेले में बतौर कृषि एवं कल्याण मंत्री गणेश जोशी विशिष्ट अतिथि मेरा सकलानी अध्यक्ष नगर पालिका मसूरी ने लुदेश्वर देवता के दर्शन की ।
इस मौके पर कबिना मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि यहां की संस्कृति भेष भूषा – खान पान हमारी संस्कृति के वाहक है। इन्ही मेलों के माध्यम से विकास के साथ संस्कृति के संरक्षण व सर्वधन में सहायक होते है।

उन्होने कहा कि तीन दिवसीय क्षेत्र भ्रमण में सभी अधिकारियों के द्वारा मौके पर किसानों की जन समस्याओं का निस्तारण व समाधान किया गया । साथ ही समिति द्वारा रखी गई मांग पर अधिकारियों को ट्रॉली व सामुदायिक भवन के लिए निरीक्षण कर आंख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ।
कार्यक्रम में मीरा सकलानी अध्यक्ष नगर पालिका मसूरी ने व सुभाष रमोला ने कहा कि पत्यर खोला को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होने से
स्थानीय लोगों को स्वरोजगार मिलेगा ।

इस अवसर पर मुहम्मद असलम डीडीओंटिहरी,महेंन्द्रपाल निर्देशक बागवानी मिशन,
मंजू राजपूत एसडीएम,चदन सिंह जिला उद्यानधिकारी,
सुरेन्द्र सिंह रौछैला,अध्यक्ष मंदिर समिती, नरेश पंवार, अध्यक्ष भाजपा ,रणवीर सिंह कंडारी सभासद,नारायण सिंह पंवार बिरेंद्र सिह राणा, सुनील सेमवाल,मुन्ना पंवार रेशा नौटियाल, बलवीर सिंह रावत, उजैन सिह रावत राजेन्द्र सिह , बलवर सिंह बिष्ट,शांती सिंह, दयाल शाह दीपिका प्रधान, सुशीला देवी मुन्नी देवी, आदि उपस्थित थे ।
