उत्तराखंडराजनीतिसामाजिक

नैनबाग में विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम

खबर सागर

 

नैनबाग में विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम

 

किसानों को मजबूत व सशक्त बनाने को लेकर विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम नैनबाग में आयोजित किया गया । जिसमें सीसीएल के माध्यम से पांच महिला समूह को डेढ -डेढ लाख रुपये के चैक वितरण के साथ किसानों को विभिन्न प्रकार की जानकारी व कृषि उपकरण क्रय किए |

oplus_2048

सरदार सिंह रावत राजकीय इंटर कालेंज नैनबाग में
विकसित कृषि संकल्प कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री गणेश जोशी व विशिष्ट अतिथि विधायक प्रितम सिंह पंवार ने रिबन काटकर व दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

oplus_2048

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रदेश व केन्द्र सरकार का संकल्प है कि किसान मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा को लेकर किसान को नई बैज्ञानिक तकनीकों के जरिय उत्पादकता बढाने के हर प्रयास करती आ रही है।

oplus_2048

जोशी ने कहा कि राज्य गठन के बाद भले ही कृषि भूमि घटी लेकिन तीन लाख टन उत्पादता बढ़ी है। सरकार द्वारा किसानो की एसएटी मे 50 से 60 प्रतिशत बढ़ाया है। और कोदा झंगोर उगाए सख्त व मजबूत बनेगे ।
मोदी सरकारमिलेटस में 50 व 80 प्रतिशत अनुदान के साथ कृषि को बढ़ावा देने के साथ धामी सरकार द्वारा प्रदेश में कई लाख लखपती दीदी अग्रसर है।
उन्होने कहा कि जब से भाजपा सरकार आने से प्रदेश में बहुत परिवतन हुआ है। और कृषि व उद्यान के क्षेत्र में स्वयं व देश का मजबूत करने का आह्वान किया है। कृषि व उद्यान के क्षेत्र में अच्छे कार्य करने पर कास्तकारों को पुरस्कृत किया जाएगा ।

क्षेत्रीय विधायक प्रितम सिह पंवार ने कहा कि कृषि के क्षेत्र सरक कार द्वारा खाद् बीज, उपकरण आदि कास्तकारो दिया जा रहे । साथ वैज्ञानिक तरीक से बेहतर कृषि उत्पादन के लिए लगातार प्रयास करते आ रहे । और बागवानी के क्षेत्र में क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है।

कार्यक्रम में सीसीएल के माध्यम से पाच समूह को डेढ लाख रुपये के चैक वितरण किए गया ।
साथ ही लखपति दीदीयों द्वारा समूह द्वारा स्थानीय उत्पादक से निर्मित उपहार भेंट किए |

oplus_2048
  • इस दौरान पशुपालन,कृषि उद्यान, सहकारिता, विभाग स्वास्थ विभाग सहित
    राष्ट्रीय आजिविका ग्रामीण मिशन समूह ने बढ चढ कर हिसा लिया । जिसमें अध्यक्ष सोनम, निलम, पूजा, बिन्द्रा,ममता, सोबना, सुनीता सजवाण, दीपा, प्रियंका समूह द्वारा मडुवा , राजमा, झंगोरा, तौर,पहाडी नकम,
    पिरूल टोकरी आदि कि स्टाल प्रदशनी लगाई गई ।
    वही सरस्वती शिशु व विद्या मंदिर मंदिर के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत व प्रस्तुति दी गई ।

    oplus_2048
    oplus_2048

इस मौके करुणा अग्रवाल सीडीओं टिहरी, डीडीओं, ब्लाक प्रशासक सीता रावत, बीडीओ अर्जून सिंह रावत, नरेश पंवार भाजपा मंडल अध्यक्ष, समीर कनिष्ठ प्रमुख,सुनील सेमवाल,बलवीर राणा राजेन्द्र चौहान, राजेश मुन्न पंवार,रेशा नौटियाल, सविता सरदार सिंह रावत, दिनेश खन्ना व दीपक बहुगुणा ब्लाक मिशन प्रबंधक आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!