
खबर सागर
तहसील नैनबाग से विधिवत सेवानिवृत हुए हर्षमणी नौटियाल
तहसील नैनबाग में कार्यरत निष्ठावान, ईमानदार व निष्ठावान हर्ष मणी नौटियाल रजिस्ट्रार काननगों सेवानिवृत होने पर तहसील स्टाफ सहित क्षेत्र की जनता ने भावविहीन हर्ष के साथ विदाई दी ।

शुक्रवार को तहसील नैनबाग में कार्यरत हर्षमणी नौटियाल आज विधिवत रूप में एक समारोह आयोजित किया गया । जिसमें तहसील स्टाफ सहित कई क्षेत्र से कई गणमान्य लोग द्वारा सेवा काल के दौरान अच्छा व्याहार,आचाण, कुशल कार्य निष्ठावान व इमानदारी की भूरी भूरी प्रसंशा की । तथा अन्य कर्मचारियों को भी सिख व कार्य करने की प्रेरणा ले ।

जौनपुर में ऐसे पहले सेवानिवृत कर्मचारी है कि जिनका कि पेंशन फटा, नगदीकरण व सामुहिक बीमा सेवानिवृत की तिथि पर पूर्ण रुप से पूरी तरह से पत्रवली का निस्पादन हुआ है।
सेवानिवृत पर हर्षमणी नौटियाल ने कहा कि ईमानदारी से कार्य करने की भावना रखते हुए दृडड़ ईच्छा शक्ति व एक जुट होकर एक दुसरे को संज्ञान के साथ कार्य करना चाहिए ।

इस मौके पर गजना देवी नौटियाल,अशिष नौटियाल,अनिल चमोली रजिस्ट्रार काननगो, टीकाराम डबराल प्रशासनिक अधिकारी,जावेद अली नाजिर, संदीप सिंह राणा ट्रजरी धिकारी, बलदेव तोमर,सेवक राम शर्मा, पवन राणा, बिरेन्द्र खडडी, राजेन्द्र नीलम.सिमरन, राजेन्द्र सिंह,काम सिंह सोवत सिंह, प्रमोद उनियाल,नीरज भट्, प्रदीप कवि, शरण सिंह. हरिबल्ब नैथानी, बचन सिंह रावत, सोमवारी लाल नौटियाल, सुभाष, देशपाल, महेश तोमर, राजीव डोभाल आदि उपस्थित थे ।