
खबर सागर
– हैलीकॉप्टर कर्मचारी और पुलिसकर्मी की नोक-झोंक, पुलिस अधीक्षक ने दिए जांच के निर्देश
–
श्री केदारनाथ धाम में वीआईपी दर्शनों को लेकर श्रद्धालुओं में हुए विवाद के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ।
वीडियो का पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने संज्ञान लेते हुए जांच बिठा दी है। वहीं वीडियो में हेली कंपनी के कर्मचारियों के साथ नोंक-झोंक करने वाले पुलिस कर्मी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें पुलिस कर्मचारियों एवं हेली कंपनी के कर्मचारियों में नोंक-झोंक होती दिख रही है।
वीडियो का तुरन्त संज्ञान लेते हुए सीओ केदारनाथ से मामले की पूरी जानकारी ली गई एवं पूरे मामले पर जांच बैठा दी गई है। प्रथमदृष्टया दोनों पक्षों को चोट लगने की जानकारी मिली है। पूरे क्षेत्र में लगे कैमरों की फुटेज देखने के निर्देश सीओ केदारनाथ को दिए गए हैं ।
जिससे निष्पक्ष रूप से जांच हो सके। वहीं हैली कम्पनी के कर्मचारी के साथ नोक-झोंक करने वाले पुलिस कर्मी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं, हेली कर्मियों ने आज सुबह से कार्य बहिष्कार किया हुआ है.. उन्होंने दोषी पर कार्यवाही की मांग की है।
हेली कर्मियों के साथ पुलिस सहित प्रशासन के आला अधिकारियों की वार्ता जारी है l