
खबर सागर
खैराड़ में नव निर्मित पालगी की प्राण प्रतिष्ठा पर तीन दिवसीय यज्ञ शुरु
– ग्राम खैराड द्वारा नागदेवता की नव निर्मित पालगी की प्राण प्रतिष्ठा पर तीन दिवसीय यज्ञ का आयोजन शुरू हुआ । जिसमें नव निर्मित पालगी का यमुना स्नान व कलश शोभा यात्रानिकाली ।

बुधबार नैनबाग के रहापट्टी लालूर के ग्राम खैराड़ द्वारा समस्त ग्रामवासी व ध्याणीयों द्वारा नाग देवता की नव निर्मित देव पालगी पर तीन दिवसीय पूजा अर्चना व यज्ञ का शुभारंभ हुआ ।
जिसमे ग्राम खैराड से यमुना स्नान के लिए देव पालगी को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली । शोभा यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड उमडी । स्नान के बाद गांव में पहुचने पर कई देवता के पश्व अवतरित हुए ।

दोपहर बाद आचार्य महावीर शास्त्री भगवताचार्य एवं पुराणाचार्य और कुलपुरोहित पं अमित बहुगुणा , मंयक बिजल्वाण द्वारा देव पालगी पूजन यज्ञ अनुष्ठा शुरू हुआ ।
यज्ञ 30 मई को देव पालगी की प्राण प्रतिष्ठा के साथ यज्ञ की पूर्णाहुति महाभिषेक व देव पालगी के दर्शन कार्यक्रम के साथ समापन होगा ।
मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रदीप कवि व सचिव गुलशन ने बताया कि समस्त ग्राम वासीयों एवं ध्याणीयो के सहयोग से तीन दिवसीय नव निर्मित नाग देवता की पालगी प्राण प्रतिष्ठा पूजन कार्यक्रम की 30 मई को यज्ञ के साथ संपन्न होगा ।

आज 28 मई को रात्री जागरण संध्या में हिमाचली कलाकार सहित स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुती के साथ 29 रात्री रात्री को संध्या का आयोजन किया जायेगा ।

इस मौके पर गुलशन कवि प्रधान, विजय क्षेप सदस्य, प्रदीप कवि, सुन्दर दत कवि, सुंदरलाल कवि, महावीर प्रसाद,विपिन, रवि कवि, विनोद, योगेश, नीरज, अभिषेक, अनिरुद्ध, धीरज,बबीता, सौम्यता,कृष्णा, पिंकी, प्रमिला, निशान, नीलम, ममता, विनिता, गजीरा देवी निशा, आदि उपस्थित थे ।