
- खबर सागर
शिव पार्वती विवाह में उमड़ी श्रद्धालाओं की भीड
कथा वक्ता राष्ट्रीय संत लवदास जी महाराज ने शिव कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि शिव कथा मानव जीवन के उत्थान व शांती के साथ आध्यात्मिकता का मार्ग प्रशस्त करती है। कथा में शिव पार्वती – विवाह व झांकी आस्था का केन्द्र रहा ।

वुधबार को सरदार सिंह रावत राजकीय इण्टर कालेज में आयोजित शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के पंचम दिवस में शिव पार्वती विवाह पर बड़ी संख्या में दूर दराज़ क्षेत्र से कथा प्रेमियों की भीड उमड़ी, और प्रेमियों ने कथा का श्रवण कर भडारें प्रसाद का लाभ व पृण्य अर्जित किया ।

कथा वक्ता राष्ट्रीय संत लवदास महाराज ने कथा में भगवान शिव की लीलाओं का विस्तार से गुणगान करते हुए कथा व सत्संग धार्मिक और आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त होता है ।
साथ ही मन को शांति व
जीवन में अचारण और भक्ति की जिज्ञांसा का वास होता है।

संत ने कहा कि कथा में भगवान शिव पार्वती विवाह झांकी के साथ कथा व संत्सग से मनुष्य कि भीतर अंधकार दूर होता और ज्ञान के प्रकाश से जीवन का मार्ग प्रशस्त होता है।
कथा में संत शंकर महाराज,
आचार्य कपिल सेमवाल,रोहित शास्त्री,नारायण सिंह राणा पूर्व मंत्री, गंभीर रावत अध्यक्ष समिती, सचिव मोहन थपलियाल .राजेश कैंतूरा उपाध्यक्ष,दिनेश तोमर कोषाध्यक्ष,सुरेंद्र रावत क्षे पं, सदस्य, दर्शन लाल नौटियाल, राजेन्द्र सिंह पंवार,आन्दन सिंह सजवाण, राजेन्द्र पंवार,
मिथला पंवार, सुनिता राणा,सोमवारी नौटियाल,मोहन लाल निराला, दर्शन तोमर,धीरेंद्र पंवार,सूरत कैंतूरा,युद्धवीर सिंह रावत, सुरेद्र सिंह पंवार, प्रमिला चौहान, पवित्रा मैठाणी, सुनीता राणा, मिथला पंवार, नीलम रावत, सीमा, सुनीता रावत,मीना, दीपिका, सुशी, मीना, आदि भक्तजन मौजूद रहे।