
खबर सागर
टागर फॉल में नहाते समय दो लोगों कि मौत
चकरता के पर्यटक स्थल टाइगर फाल में नहाते हुए दर्दनाक हादसा ।
झरने से पेड़ व पत्थर गिरने से दो लोगों की मौत ।
एक महिला यात्री और एक स्थानीय व्यक्ति की हुई मौत ।
हादसे के वक्त झरने के पानी में नहा रहे थे 30-35 लोग ।
अचानक झरने के पानी के साथ आए पत्थर व पेड़ से आने से चपेट में आए दोनों बुजुर्ग ।
मृतक दिल्ली निवासी 58 साल की महिला अल्का अपने परिजनों संग आई थी चकराता घुमने ।