
खबर सागर
नैनबाग में कलश शोभा यात्रा के साथ शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ शुरु
राजकीय इंटर कालेज नैनबाग में सात दिवसीय शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का भुम्भारंभ हुआ । जिसमें कलश शोभा यात्रा मुख्य बाजार होते हुए यमुना तट से जलभर कथा स्थल पर पंहुची ।

शनिवार को विश्व भक्ति योग जन सेवा समिति नैनबाग यमुना आश्रम द्वारा सरदार सिंह रावत राजकीय इंटर कालेज नैनबाग में विधिवत पूजा अर्चना के साथ शिव महापुराण शुरू हुई ।
पहले दिन कथावक्ता राष्ट्रीय संत लवदास जी महाराज ने प्रवचन करते हुए कहा कि शिव महापुरण कथा ज्ञान यज्ञ की महिमा उपार है । कथा सार के पुराण प्रचीन से ग्रंथों व शास्त्रों में जो उल्लेख किया गया है। वह आज के परिवेश में समाज में प्रदर्शित हो रहा है
उन्होने कहा कि जीवन को सफल व सार्थक बनाने के कथा व सत्संग से हर

शिव महापुराण कथा हमारा परिचय का महत्व बताते है, और स्त्री का एक ही धर्म है कि पति की सेवा ही सबसे बड धर्म व सेवा है।
कथा से आरंभ से राइका परिसर से कलश शोभा यात्रा यमुना नदी में स्नान व जल भर कथा स्थल में जौनपुरी भेष भूषा में निकाली गई ।
शंकर महाराज जी, अचार्य कपिल सेमवाल, दीपक नौटियाल, रोहित शास्त्री, सुभाष नौटियाल, गंभीर सिंह रावत अध्यक्ष समिती मोहन थपलियाल सचिव, राजेश कैन्तुरा उपाध्यक्ष, दिनेश तोमर कोषाध्यक्ष,,सुरेंद्र सेमवाल, दिनेश खन्ना, सोवत सिंह कैन्तुरा, बचन सिंह, रावत, अर्जून सिंह रावत, सत्य सिंह, रावत,प्रमिला,पवित्रा मैठाणी,सीमा, मीरा, गजीरा, सुनीता,मीना देवी, सरदार सिंह, रणवीर आदि उपस्थित थे ।