
खबर सागर
कन्या इंटर कालेज थत्यूड को भेंट की अपनों की बात पुस्तक
कन्या इंटर कॉलेज थत्यूड की पूर्व छात्र नीता बिष्ट जौनपुरी ने अपनों की बात पुस्तक
साक्षा काव्य का संपादन कर सप्रेभेंट कर छात्र छात्राओ सकारत्मक सोच के साथ प्रेरणा दी है।
शुक्रवार का राजकीय कन्या इंटर कालेज थत्यूड़ की पुरातन छात्रा निता बिष्ट ने साहित्य के क्षेत्र में अपनी कलम से एक पुस्तक अपनों की बात (साक्षा काव्य )को विद्यालय को सप्रेम भेंट कि गई ।
विद्यालय की प्राधानाचार्य
ऊषा मेहरा ने नीता की इस कायबामी पर शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय सहित क्षेत्र का नाम रोशन कर पुरातन छात्रा को बधाई दी, और बहुत खुशी व गर्व की बात है। जिस पर समस्त विद्यालय परिवार ने छात्रा विष्ट के उज्जल भविष्य की कामना की है ।
इस दौरान नीता बिष्ट ने छात्र छात्रों टिप्स देते हुए बताया कि किसी विद्यालय से पढ़कर आज इसी मंच पर खड़ी का श्री गुरु जो गुरु गुरु जाना हुआ माता पिता को जाता है ।
उन्होंने कहा कि पूरी निष्ठा व धर्य के साथ सदैव सकारत्मक सोच व दृड इच्छा शक्ति के साथ आगे बढने की उंमग रखनी चाहिए | तो मंजिल जरूर मिलती है।
इस मौके पर प्रधानाध्यापिका उषा मेहरा, कुसुम पवार, विनीता फोनिया, सुमिता रावत, दीपा नवानी, पुष्पा पठोई ,संगीता थपलियाल, मनीष चंदेल, अन्नपूर्णा मालती नौटियाल आदि उपस्थित थे ।