उत्तराखंडमनोरंजनसामाजिक

मौगी में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण का समापन

खबर सागर

मौगी में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण का समापन

ग्राम मौगी में सात दिवसीय आयोजित श्रीमद् भागवत पुराण कथा हवन यज्ञ के साथ समापन हुआ । जिसमें दूर दराज क्षेत्र से भारी संख्या में कथा प्रेमियों भीड उमडने पर कथा श्रवण कर भंडारा व प्रसाद ग्रहण कर सुखमय जीवन की कामना की है ।
नैनबाग के तहत ग्राम मौगी में आयोजित मे समापन पर वक्ता पंडित महादेव प्रसाद शास्ती ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा मनाव जीवन कि कल्याण के साथ बैकुंठ धाम की प्राप्ति होती है।

oplus_2048

उन्होने कहा कि आज के परिवेश में पौराणीक संस्कृति व संस्कार को लोग भूल कर पश्चात संस्कृति की ओर तेजी से भाग रहे है । जिसमें सच्चे मन से कथा व सत्संग से जीवन में सुखः समृद्री व मन शांत होता है।
कथा में राज्य मंत्री गीता रावत ने भगवत व नागदेवता की डोली के दर्शन कर अर्शिवाद लिया ।

oplus_2048

इस मौके पर आचार्य सर्वोराम,कुल पुरोहित सर्वानंद नौटियाल कुल पुरोहित मयंक बिजल्वाण,
पं दीपक नौटियाल,पं सौरभ नौटियाल,
पं मनीष मैठाणी, नरेद्र नौटियाल, राज्य मंत्री गीता रावत,नरेश पंवार, सुनील सेमवाल, राजेश सजवाण,हुकम सिंह कंडारी, राजेन्द्र सिह ,विजेन्द्र, सोवन सिंह ,उपेंद्र सिह कंडारी,कुंवर सिह भंडारी, दिनेश डगवाल, सूपा पंवार,उपेन्द्र सिह रावत, सुरेन्द्र सेमवाल, सुरेन्द्र सिह , सूरत जिह, दयाल शाह, महावीर सिंह भंडारी, रणवीर सिंह रावत युद्धवीर रावत आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!