
खबर सागर
श्री जगद्गुरु उदासीन आश्रम का 54वां वार्षिकोत्स्व श्रद्धाभाव से मनाया
धर्मनगरी हरिद्वार स्थित श्री जगद्गुरु उदासीन आश्रम में 54वां वार्षिकोत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया ।
आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धाभाव से मनाया गया वार्षिक उतस्व में संत समागम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में संतो ने अपने अपने विचार रखे।
इस दौरान खड़दर्शन साधु समाज के साथ हरिद्वार के संत महात्माओ ने संत समागम में स्वामी कृष्णानंद मुनि महाराज और स्वामी प्रीतम मुनि महाराज की पुण्यतिथि पर श्रद्धांसुमन अर्पित किए।
इस दौरान आश्रम से जुड़े श्रद्धांलु भारी संख्या में मौजूद रहे।



