
खबर सागर
25 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुलेंगे
हेमकुंड साहिब मे कपाट खुलने से पूर्व सभी व्यवस्थाएं दुरस्त करने का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है।
25 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुल रहे है ।
जिसको लेकर गोविन्दघाट गुरुद्वारे, घांघरिया के गुरुद्वारे के साथ ही हेमकुंड साहिब के गुरुद्वारे को सजाने का कार्य इन दिनो किया जा रहा है।
घांघारिया से हेमकुंड साहिब को जोडने वाले आस्था पथ से बर्फ को काटकर आस्था पथ तैयार कर दिया है।
तीनों गुरुद्वारे को फूलों से सजाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।