
खबर सागर
नीता बिष्ट जौनपुरी ने अपनों की बात पुस्तक लिखी
साहित्य के क्षेत्र में अपनी रुची को प्रबल व निखारने को लेकर महाविद्यालय थत्यूड़ की पूर्व छात्रा नीता बिष्ट जौनपुरी ने अपनी लेखनी के माध्यम से,,अपनों की बात पुस्तक का संपादन किया है। जिसकी एक प्रति राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ को सप्रेम भेंट दी ।
राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ टिहरी की भूतपूर्व छात्रा नीता बिष्ट जौनपुर ने अपनी पुस्तक (अपनों की बात ) संपादन की एक प्रति महाविद्यालय थत्यूड़ को सप्रेम भेंट दी ।
जिस पर प्राचार्य प्रो0 विजेंद्र लिंगवाल ने नीता की इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि नीता ने महाविद्यालय एवं जौनपुर क्षेत्र का नाम रोशन किया है ।
साथ ही महाविद्यालय परिवार ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की ।
नीता बिष्ट ने बताया कि मुझे बचपन से ही लिखने में काफी रूची व लगाव के साथ लोक डाऊन के दौरान लिखना शुरू किया । और 2023 में अनेक
कविताएं रचना के साथ शुरू किया ।
जिसमें ( मै बेटी हूं ) कि कविता सबसे जादा लोक प्रिय आम लोगों व पाठकों को काफी पंसद की गई ।
उसके बाद अपनों की बात पुस्तक पहली बार लिखी है। जिसको आज डिग्री को एक पुस्तकालय की भेंट की है। आगे भी इस मुकाम तक पंहुचने के लिए प्रयास जारी रहेगा ।
इस अवसर पर डॉ0 चंदा थपलियाल नौटियाल, डॉ0 संगीता कैंतूरा, डॉ0 नीलम प्रहरी संगीता खड़वाल, डॉ0रवि चन्द्र डॉ0 भारती नौटियाल,डॉ0 शीला बिष्ट, डॉ0 संगीता सिदोला, डॉ0 अंचला नौटियाल दिनेश ममगई (पुस्तकालय अध्यक्ष), निर्मला रुक्मिणी आदि उपस्थित रहे ।