
खबर सागर
कैबिनेट मंत्री डा.धन सिंह रावत ने थलीसैंण के भैरोंनाथ मंदिर में किया भूमि पूजन
कैबिनेट मंत्री डा.धन सिंह रावत ने थलीसैंण ब्लाक के सौंटी में भैरोंनाथ मंदिर में नव निर्माण कार्य के भूमि पूजन में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में लोकगायिका हेमा नेगी करासी ने अपने गीतों से दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। महिला समूह व महिला मंगल दलों द्वारा भी शानदार प्रस्तुतियां दी गई।
थलीसैंण ब्लाक के सौंटी गांव में भैरोंनाथ चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री एवं स्थानीय विधायक डा.धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में मंदिरों के जीर्णोधार को लेकर कार्य किया जा रहे है। थलीसैंण के इस प्राचीन मंदिर के भूमि पूजन के बाद मंदिर को भव्य रूप दिया जाएगा।
कहा कि मंदिर को पहचान दिलाने व यहां पर श्रद्धालुओं को आकर्षित करने, स्थानीय लोगों को रोजगार देने के लिए काम किया जाएगा।
कहा कि मंदिर के हक हकूकदारियों को ही मंदिर के संचालन की जिम्मेदारी दी जाएगी।
इस पर सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा।
वहीं, कार्यक्रम में लोकगायिका हेमा नेगी कराशी ने जागरों की शानदार प्रस्तुतियां दी।