
खबर सागर
त्यूनी थाना क्षेत्र के सैज गाँव में अफीम की खेती को किया नष्ट
अवैध अफीम की खेती की सूचना त्यूनी थाना पुलिस को लगी तो पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए 0.012 हैक्टर भूमि पर अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती को नष्ट कर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस को त्यूनी के सैंज गाँव में एक व्यक्ति द्वारा अपनी भूमि पर अवैध रूप से अफीम की खेती किये जाने की पुष्ट सूचना प्राप्त हुई थी ।
जिस पर थानाध्यक्ष त्यूणी द्वारा पुलिस बल के साथ पहाड़ की चोटी पर स्थित ग्राम सैंज में पहुँचकर मेहर सिंह राणा द्वारा 0.012 हैक्टर भूमि पर अवैध रूप से की जा रही अफिम की खेती को नष्ट किया गया ।
इस सम्बन्ध में थाना त्यूणी पर अभियुक्त मेहर सिंह राणा के विरुद्ध मु0अ0स0 – 15/25 धारा 8/18 NDPS Act पंजीकृत किया गया। पुलिस मामले में अन्य सभी पहलुओं की भी जाँच कर रही है।