
खबर सागर
38 वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के राष्ट्रीय मलखम प्रतियोगिता का सीएम धामी ने किया शुभारंभ
38 वे राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के तहत उधम सिंह नगर जिले के खटीमा चकरपुर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय मलखम प्रतियोगिता का शुभारंभ किया, साथ ही देश भर से आए मलखम खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।
इस अवसर पर सीएम धामी ने चकरपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में बॉक्सिंग होस्टल खोलने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि मलखम भारत का प्राचीन खेल है, इस खेल को इस बार राष्ट्रीय खेलों में शामिल किया गया है।
उत्तराखंड के खटीमा में मलखम खेल के राष्ट्रीय आयोजन के बाद राज्य भर के खिलाड़ियों का मलखम खेल के प्रति रुझान बडेगा। सीएम ने उत्तराखंड को खेल प्रदेश बनाने की बात कहते हुए इस बार राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन पर उनकी सराहना की।
सीएम धामी द्वारा राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के बॉक्सिंग इवेंट में गोल्ड मेडल जितने वाले खटीमा चकरपुर निवासी युवा बॉक्सिंग खिलाड़ी कपिल पोखरिया को भी सम्मानित किया गया।
वही मलखम खेल विशेषज्ञ भारत सरकार द्वारा द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित योगेश मालवीय ने बताया की इस राष्ट्रीय मलखम आयोजन में
16 राज्यों के लगभग 32 टीमों के द्वारा अगले तीन दिनों तक खटीमा के चकरपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में मलखम खेल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जाएगा।
देश के विभिन्न राज्यों से आए लगभग पांच सौ खिलाड़ी व पचास से अधिक टेक्निकल टीम व ऑफिशियल के द्वारा इस आयोजन में प्रतिभाग किया जा रहा है।मलखम खेल इवेंट में पोल मलखम,रोप मलखम, हैंगिंग मलखम में अगले तीन दिनों तक 16 राज्य के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।
निश्चित ही राष्ट्रीय खेल आयोजन के उपरांत उत्तराखंड में मलखम खेल आयोजन की बढ़ावा मिलेगा।