
खबर सागर
ग्राम टिकरी में महिला समूह को इन्द्र सूर्या ट्रस्ट ने दी मशीनें
इन्द्र सूर्या ट्रस्ट द्वारा दुरवर्ती गांव के स्वयं सहायता समूह के सर्वांगिण विकास, सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भर बनाने को लेकर ग्राम टिकरी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिला समूह को ट्रस्ट द्वारा अनेक मशीने
उपकरण वितरण किए गए ।
मंगलवार को नैनबाग के तहत ग्राम टिकरी में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि
इन्द्र सूर्या ट्रस्ट के अध्यक्ष कर्नल अनिल थापा व विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रशासक सीता रावत आदि ने दीप प्रज्जलित कर किया गया ।
इन्द्र सूर्या ट्रस्ट द्वारा महिला समूहो को सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भर बनाने पर
एक दोना – पतल ( थाली ) बनाने की मशीन, 3 सिलाई मिशन व 1 बुनाई मशीन प्रदान की ।
इस मौके पर कर्नल अनिल थापा ने कहा ग्राम टिकरी को गोद लेते हुए कह कि गांव के सर्वांगिण में हर सम्भव प्रयास करता रहेगा, लेकिन जिसमें हर महिला समूह को कड़ी मेहनत व सर्घष करना होगा । और हमारे टस्ट्र द्वारा हर प्रकार का आर्थिक रूप बाजार आदि का पूरा सहयोग मिलेगा। उन्होने कहा कि अभी तक विभिन गांव में 24 समूह की सहायता प्रदान कर आगे भी जारी रहेगी
सीता रावत ब्लाक प्रशासक ने जौनपुर क्षेत्र ऐसे भी समूह जो . गांव में समूह द्वारा 10 लाख का स्वरोजार का रोजागार करते आ रहे है, जिसमें हर समूह को भी अन्य समूह से सीख लेने की अपील की है।
अर्जून सिंह रावत खण्ड विकास अधिकारी जौनपुर ने कहा कि जौनपुर में 710 समूह के साथ 5588 सदस्य जुड़ने के साथ समूह में 1734 लखपती दीदी है। गांव में समूह के माध्यम जागरूक होने के साथ अब अपनी आजिवीका की ओर धीरे धीरे बढ रही । उन्होने आने वाले समय में क्षेत्र में 200 लखपती दीदी बनाने का लक्ष्य रखा ।
कार्यक्रम में नीलम धिमान व सोनम खन्ना अध्यक्ष समूह टिकरी सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि समूह ने 10 रुपयें धीरे धीरे बचत कर स्वय सहायता समूह का शुभ्भारंभ करते आज राखी, दीपक, टोकरी, सिलाई के माध्यम से अपनी आजिविका चलते आ रहे है ।
कार्यक्रम से पूर्व पूजा अर्चना व हवन यज्ञ किया गया ।
पूजा कंडारी समूह अध्यक्ष ने कहा कि समूह द्वारा जूस स्वटेर आदि बनाए जा रहे है। सोनम देवी ने स्वरोजर के क्षेत्र में अपनी – अपनी उपलधियों गिनाई ।
कार्यक्रम में समूह संगठन द्वारा स्टाल प्रदर्शनी लगाई गई । साथ ही जूनियर विद्यालय की छात्राओं ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया ।

इस मौके पर चमन लाल ट्रस्स की उपाध्यक्ष मी मीनाक्षी थापा, दीपिक बहुगुणा ब्लाक कोडिनेटर, प्रदीप, बिरेंद्र सिंह पंवार ( जिप्सी ) दिगम्बर सिंह पूर्व क्षेप,उजैन सिंह रावत, मिजान, मोहन लाल धिमान टीकम घिमान, बिक्रम घिमान,शीला देवी, सुनीता देवी, देवी, निर्मला देवी, कमला देवी, सुशीला देवी,अनिल कैंतुरा, राकेश जौनपुरी, मोहन लात घिमान,विनिता देवी, पूजा कंडारी,सरोजनी देवी, कमला देवी, निलम देवी,सोनम खन्ना, दिव्यांग आदि उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन टीकम धिमान ने किया ।