
खबर सागर
नाबालिक किशोर द्वारा वाहन चलाने पर मां के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज
यातायात नियमों का पालन कराए जाने को लेकर रामनगर कोतवाली पुलिस द्वारा लंबे समय से अभियान चलाया जा रहा है।
वही पुलिस द्वारा सभी अभिभावकों से अपने नाबालिक बच्चों को वाहन न देने की अपील भी की जा रही है, लेकिन रामनगर में कुछ लोग पुलिस के इस अभियान की जहां एक और खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं।
तो वहीं अभिभावक भी अपने नाबालिक बच्चों के हाथों में वाहन की चाबी सौंप रहे हैं। मामले में पुलिस द्वारा एक नाबालिक किशोर द्वारा मोटरसाइकिल चलाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने डिग्री कॉलेज के समीप 15 वर्षीय किशोर को बाइक चलाते हुए रंगे हाथों हिरासत में ले लिया मामले में पुलिस ने वाहन स्वामी के खिलाफ एमबीएफटी के तहत मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की है।
इस मामले में जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान बाइक चलाते हुए एक 15 वर्षीय किशोर को हिरासत में लेते हुए वाहन स्वामी की जांच की तो वाहन इस किशोर की मां मेहजवी निवासी मोहल्ला गूलरघटटी के नाम पंजीकृत निकला कोतवाल ने बताया कि इस मामले में वाहन स्वामी महिला के विरुद्ध एमबीएफटी के तहत मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की गई है।
नाबालिक किशोर को परिजनों के सुपुर्द किया गया कोतवाल ने सभी अभिभावकों से अपने नाबालिक बच्चों को वाहन न चलाने देने की अपील करते हुए कहा कि पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।