
खबर सागर
म्याणी जाखधार में आयोजित स्वास्थ शिविर में 134 लोगों की जांच
दूरवर्ती गांव में स्वास्थ सुविधा का लाभ पहुंचने पर ग्राफिक एरा हॉस्पिटल देहरादून द्वारा
जाखधार में नि:शुल्क स्वास्थ शिविर आयोजित किया गया । जिसमें 134 लोगों ने की जांच हुआ दवाइयां प्रदान की गई ।
मंगलवार को नैनबाग के तहत न्यायं पंचायत म्याणी के केन्द्र बिन्धु राजकीय इंटर कालेज म्याणी जाखधार ग्राफिक एरिया हॉस्पिटल देहरादून से पहुचें डाo इन्दु फिजिशियन व नेत्र विशेषज्ञ डा. सूरज मिश्र ने नेतृत्व में मरीजों की जांच व परार्मश के देने के बाद निःशुल्क दवाई दी गई ।
स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें दूर दराज गांव आस पास गांव से लोगों ने 134 लोगों जांच कर दवाईयां दी गई । और 22 मरीजों को ग्राफिस एरा हॉस्पिटल के लिए रैफर किया गया ।
निर्वतमान क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल कैन्तुरा ने बताया कि आस पास के 134 लोगों ने जांच कर परार्मश के साथ दवाई लेकर स्वास्थ शिविर का का लाभ उठाया ।
इस मौके पर ग्राफिक स्टाफ अभिषकआरती, संदीप, शुभम शाह प्रधान प्रशासक, किशन सिंह सजवण, योगेश्वर नौटियाल , चैन सिंह चौहान अध्यक्ष व्यापार मण्डल जाखधार,राजवीर पंवार म्याणी, योगेश पंवार म्याणी,लक्ष्मण चौहान द्वारिकापुरी भूटगांव, अर्जुन सिंह नेगी ग्राम कैंसर, नवीन कण्डारी घन्सी, बलवीर मलियाल उप प्रधान देवन, प्रीतम सिंह नेगी प्रधानाचार्य राम.इ.का.म्याणी, श्री दयाल सिंह बिष्ट जी प्रवक्ता एवं N.S.S. प्रभारी रा.इ.का. म्याणी आदि उपस्थित थे ।