
खबर सागर
धनोल्टी तहसील में कार्यरत नाजिर को 15000 रुपये की . रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा
जनपद टिहरी गढ़वाल के तहत तहसील धनोल्टी में नाजिर
के पद पर कार्यरत बिरेन्द्र सिंह कैन्तुरा को विजिलेंस की टीम ने 15000=00 रुपयें लेते हुए रंगें हाथ गिप्तार करने पर तहसील में हड़कप मच गया ।
मंगलवार को सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून की टीम शिकायत पर तहसील धनोल्टी पंहुची, जहा नाजिर पद पर तैनात बिरेन्द्र सिंह कैंतुरा को विजिलेंस की टीम ने 15000=00 हजार रुपये लेते रंगे हथ धर दबोचा । जिस पर तहसील में पूरे दिन दहशत का माहौल रहा और सभी अधिकारी व कर्मचारीयों के मोबाईल स्वीच बंद रहे ।
बता दे कि पत्नी द्वारा ग्राम छनाण गांव में 31 जनवरी 2025 को 1500 वर्ग भूमि को क्रय कि गई, और दाखिला खारिज की पत्रावली में नाजिर बिरेन्द्र कैतुरा द्वारा जन बूझ कर गलत आपत्ती रिर्पोट लगाई । और सही रिर्पोट व दाखिला के नाम चढ़ाने के एवज में 15000= 00 कि रिश्वत मांगी गई । जिस पर शिकायत कर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था, और भ्रष्ट्र व रिश्वतखोर कर्मचारियों को सबक सिखाने की ठान ली ।
जिस पर आज विजिलेंस की टीम ने नियम अनुसार कार्यवाही करते हुए तहसील धनोल्टी से नजीर वीरेंद्र सिंह कैन्तुर को गिरप्तार किया जाने पर सर्तकता टीम द्वारा अन्य चल व अंचल . संपत्ति आदि पर भी पूछता कि गई, रिश्वत कांड से तहसील में दहशत का माहौल रहा ।
निदेशक सतर्कता डाo बीo मुरुगेशन ने ट्रैप टीम के सफल अभियान पर नगद राशि पुरस्कार के रूप में दिए जाने की घोषणा की है।