
खबर सागर
बैशाख बुद्ध पूर्णिमा पर विकासनगर में कार्यक्रम का आयोजन
बैशाख बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर आज विकासनगर में सैनी व कुशवाहा समाज द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर कालसी में स्थित अशोक शिलालेख पर समाज के लोगों ने पूजा अर्चना कर शिलालेख की परिक्रमा की।
वहीं दूसरी ओर विकासनगर में आयोजित सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत और राज्यसभा सांसद ने शिरकत की। जहां वक्ताओं ने भगवान बुद्ध के जीवन पर प्रकाश डाला।
वहीं इस दौरान हरिद्वार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान की कायराना हरकत का बदला भारत ने इस एयर स्ट्राइक से लिए हैं।
जिसमें भारत के जांबाज सैनिकों ने जिस तरह आतंकी ठिकानों और एयरबेस को नष्ट किया हमें उन पर गर्व है। कहा कि अगर फिर से पाकिस्तान ने कोई हरकत की तो उसे मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।