उत्तराखंडराजनीतिसामाजिक

राजकीय सेवनिवृत पेंशनर संगठन की नवीन कार्यकारणी का गठन

खबर सागर

 

राजकीय सेवनिवृत पेंशनर संगठन की नवीन कार्यकारणी का गठन

सगठन को मजबूत व समस्याओ के निवाकरण को लेकर राजकीय सेवा निवृत पेंशनर संगठन शाखा नैनवाग का त्रैवार्षिक अधिवेशन नैनबाग में आयोजित किया । जिसमें नवीन कार्यकारणी के गठन में अध्यक्ष पद पर सरदार सिंह चुने गए ।
सोमवार को सरदार सिह राजकीय इंटर कालेज के वीरचन्द्र गढवाली के बहुउदेशीय में चुनाव अधिकारी प्रकाश प्रांतीय सचिव के नेतृत्व मे संपन हुआ ।
अधिवेशन में एक दर्जन से अधिक नये सदस्य ने सदस्यता लेने के बाद अध्यक्ष द्वारा माला पहना कर स्वागत किया । सदस्यता लेते सदस्य गण
अधिवेशन में एस आर पडियार संरक्षण ने कहा कि 2000 में सगठन का गठन के बाद में उतराखण्ड के सेवानिवृत कर्मचारीयों की हर समस्याओं का समाधान व संगठन को मजबूत करने के लिए एकजुट होकर काम कर रहे है।
बिरेन्द्र सिंह प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि 42 सगठन के साथ 65 हजार सदस्य है। जिसमें
हर कर्मचारीयो की हर समस्याओ का समाधान करने के लिए निरंतरण सर्घष करते आ रहे है, उन्होने कहा कि गोल्डन कार्ड के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे कि स्वास्थ्य सुविधा का पूरा लाभ आसानी से कर्मचारीयों को मिल सके ।
नवीन कार्यकारणी के गठन में अध्यक्ष व सचिव व कोषाध्यक्ष कि लिए एक एक नामांकन भरा गया । जिसमें संरक्षक सोवत सिंह कैंतुरा,अध्यक्ष सरदार सिह हनुमंती,सचिव गोपल सिह कैन्तुरा व कोषाध्यक्ष युद्ववीर सिंह रावत को निर्विरोध चुने गये । जिस पर सभी को मिठ्यान वितरण किया।
नव निर्वाचित अध्यक्ष सरदार सिंह हनुमंती ने कहा कि संगठन को मजबूत के साथ हर कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान के लिए पूरी निष्ठा के साथ प्रयास करूंगा ।
इस मौके पर पूर्व संरक्षक सीता राम पंवार,आर एस पडियार प्रांतीय संस्थापक संगठन) बिरेंद्र सिह प्रांतीय अध्यक्ष,चन्द्र प्रकाश प्रदेश संगठन सचिव, पूर्व नागेंद्र सेमवाल अध्यक्ष, सुन्दर सिंह नेगी, प्रतिमा सजवाण,
शूरवीर सिह कैन्तुरा,बचन सिह उम्मेद सिह शूरवीर सिह, सुन्दर सिंह पवार, बलवीर सिंह रावत, एस एस बिष्ट,बिरेन्द्र गौड, शूरवीर सिंह, बचन सिह,श्याम लाल, सोवन सिह कंडारी, राजेन्द्र प्रसाद कवि,जनार्दन कवि , गुलाब सिंह, पूर्ण सिंह, शांती सिंह, टीकाराम , जगमोहन रतूड़ी, चमन दास, मुरारी, किशोरी लाल कवि
बकतारू, विजो देवी ,लीला देवी आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!