
खबर सागर
कैम्टी फाँल बाजार के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हटाया अतिक्रम
पर्यटक स्थल कैपटी फॉल बाजार में अतिक्रमण को लेकर शासन प्रशासन ने राष्ट्रीय राज मार्ग आंशिक अतिक्रमण हटाए गया । जिसमे टीम को बिरोध के साथ कड़ी मकसद करनी पड़ी ।
मंगलवार को त्यूणी मंसूरी मलेथा राष्ट्रीयराज मार्ग के कैम्टी फॉल बाजार में धनोल्टी की एसडीएम मंजू राजपूतके नेतृत्व में राष्ट्रीय मार्ग की सड़क में आशिक अतिक्रमण पर प्रशासन ने संयुक्त रूप में अभियान चलाकर लगभग 25 अवैध अतिक्रमण को धवस्त किया ।
शेष अतिक्रमण पर व्यापारीयो ने तीन दिन के भीतर स्वयं अतिक्रम हटाने की मोहलत मांगने पर 3 दिन के भीतर न हटाने पर जेसीबी द्वारा हटाया जायेगा ।
इस दौरान व्यापार मंडल व हटाये गए अतिक्रम के पीडीतों ने रोष जताया कि गरीब लोगो को परेशान कर रोजी रोटी छीनी जा रही है। जब कि बडे बडे
अतिक्रम को शासन -प्रशासन द्वारा अतिक्रम नही हटाया जा रहा है। और भेद भाव का आरोप लगाया ।
धनोल्टी एसडीएम मंजू राजपूत ने कहा कि कैंम्टी फाल के बाजार राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रम हटाया गया है। शेष लोगों को तीन दिन का समय व अन्य लोगों को नोटिस देने को कहा गया है।
इस मौके पर मंजू राजपूत एसडीएम धनोल्टी, मनोज राठौर
एनएच के सहायक अभियन्ता, संजय मिश्रा कैम्टी थानाध्यक्ष,l एसआई प्रेमा कंण्डवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक नौटियाल, मनोज विकास बडोला, रमेश पवन नौटियाल,महावीर रावत, सुरेन्द्र नौटियाल, अरविद बहुगुणा, विनित नौटियाल आदि उपस्थित थे ।