
खबर सागर
चारधाम यात्रा को याता व्यवस्था पर पुलिस चौकी नैनवाग की पहल
चार धाम यात्रा को सफल संचालन को लेकर थाना कैम्टी के तहत पुलिस चौकी नैनबाग द्वारा एक नई पहल शुरु की है। जिसमे हैड लाउडस्पीकर के माध्यम से यातायात को सुचारू बनाये जाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।
दिल्ली यमुनोत्री राष्ट्रीय राष्ट्रीय यात्रा में जाम की स्थिती से निपटने को पुलिस चौकी नैनबाग द्वारा मुख्य चौराह से लेकर पुरे बाजा मे हैड़ लाउडस्पीकर से बार- बार यात्री व स्थानीय वाहनो को सही दिशा व दशा को निर्देश करते आ रहे है। जिस पर वाहन दिशा मे सुयोजित चलने में सहायक हो रहा है।
मुख्य बात है कि बिभिन्न क्षेत्र से आ रहे वाहन सडक के किनारे आडे व तिरछे खड होने पर जाम की स्थिती बनती है। लेकिन पुलिस की सर्तका से यात्रा सुचारु चल रही है।

इस पहल से बाजार मे कोई भी वाहन अनावश्यक खड़ा नही रहता । और यात्र सीजन में किसी प्रकार का जाम भी नही लग रहा है।
बता दें कि चार धाम यात्रा शुरू हुए चार होने पर इस तरह की पहल पुलिस चौकी नैनबाग द्वारा किए जाने पर जाम से निजात मिलने के साथ -साथ व्यापारी भी खुश है।
दूर ग्रामीण क्षेत्र से आए मुसाफिर अरविन्द सिंह, आन्दन सिंह व आरती ने पुलिस की तारिक हुए कहा कि माईक के द्वारा सूचना पर वाहन स्वामी या ड्राईवर अपना वाहन राष्ट्रीय राज मार्ग से तत्काल हटाने से बाजार में जाम नही लग रहा जो कि एक अच्छी पहल है।
नैनबाग पुलिस चौकी प्रभारी राम नरेश शर्मा ने बताया कि यात्रा सीजन में पूरी मुस्तैदी के साथ दो होमगार्ड व दो पुलिस सहित चार कर्मीयो की तैनाती है। जरूर पडने पर संख्या बढ़ाई जायेगी ।