यमुना आश्रम बागी नैनबाग में दो दिवसीय ध्यान साधना शिविर शुरु

खबर सागर
शरणागति –
यमुना आश्रम बागी लुधेरा नैनबाग में दो दिवसीय ध्यान साधना शिविर प्रातः 7 बजे से पूज्य गुरुदेव राष्ट्रीय सत लवदास जी महाराज के सानिध्य मे आरम्भ हुआ । जिसमे भारी संख्या भक्तो ने हिस्सा लिया ।
शुक्रवार से यमुना आश्रम बागी लुधेरा नैनबाग मे आयोजित शिविर में ध्यान साधना के माध्यम से परमात्मा से जुड़कर अपने जीवन को धन्य व सफल बनाने के साथ-साथ मन में शांति का संचार व वास का प्रतिक है । जिसमे ऐसे शिविर के माध्यम से ही ईश्वर को साधने का केन्द्र है।
इसके अलावा शिविर में प्रवचन करते हुए राष्ट्रीय पूज्य गुरुदेव सत लवदास जी महाराज ने कहा कि कुछ समय निकालकर ईश्वर के प्रति सच्चे भाव व प्रेम से ध्यान लगाने से जीवन सफल होने के साथ उन्नती की ओर अग्रसर होता है।
उन्होने कहा कि सत्य व धर्म का मार्ग को अपनाकर अपने जीवन को धन्य बनाने का मार्ग सत्संग व ईश्वर का नाम ध्यान से जीवन का उद्धार होता है ।
शिविर में दूर दराज क्षेत्र जनपद टिहरी गढ़वाल, उतरकाशी व देहरादून से भारी संख्या में श्रद्धालु ने बढ – चढ शामिल हो कर जीवन को सफल बनाने को शिविर में ध्यान व जप में मन लगा रहे है ।
इस मौके पर आचार्य कपिल सेमवाल , रोहित मिश्रा,समिति के अध्यक्ष गंभीर सिंह रावत,सचिव मोहन थपलियाल, राजेश कैन्तुर, सुप्रीत कैन्तुरा, प्रमिला चौहान,मोहन निराला,सुरेंदर सेमवाल , अनिल कैन्तुर, प्रतिमा सजवाण , तिब्बो देवी,इंन्द्रा, जया देवी, सोनी अनन्ता ,सुधा चौधरी, सूरत सिंह, सागर तोमर , ,शकुंतला देवी,विशन देवी,पवित्रा देवी, गजीरा देवी, सोवेन्द्र राणा,गोपल सिंह, राकेश जौनपुरी, सोनम घिमान, रीकेश चौहान, आदि उपस्थित थे ।