
खबर सागर
केदार घाटी में मौसम ने ली करवट झमाद्मम बारिश
केदार घाटी मे एक बार फिर मौसम ने करवट बदल दी है । केदार घाटी के अधिकांश इलाको मे झमाझम बारिश होने से जनजीवन अस्त – व्यस्त हो गया है ।
तथा ऊंचाई वाले इलाको के तापमान मे भारी गिरावट महसूस होने लगी है ।
मदमहेश्वर घाटी के ऊंचाई वाले इलाको के तापमान मे भारी गिरावट महसूस महसूस होने से 6 माह बुग्यालो मे प्रवास करने वाले भेड़ पालको की मुश्किले बढ़ने लगी है ।
केदार घाटी के अधिकांश इलाको मे बैमौसमी बारिश होने से काश्तकारो की धान की असिंचित बुवाई खासी प्रभावित होने लगी है ।