
खबर सागर
ग्राम बगलों की काण्डी में हवन यज्ञ मे साथ अनुष्ठान का समापन
ग्राम बग्लो की कांडी में आयोजित पांच दिवसीय अनुष्ठान यज्ञ हवन के साथ समापन हुआ । जिसमें गाव की ध्याणीयो ने भद्रराज देवता व माता को चांदी का धतर भेंट कर सुखः समृद्धी की कामना की है।
नैनबाग के तहत सुप्रिद्ध पर्यटक स्थल कैम्टी फाल के ग्राम बग्लो की कांडी में समस्त ग्रामीणों द्वारा पांच दिवसय पूजा अर्चना कार्यक्रम हवन यज्ञ के साथ समापन हुआ ।
जिस पर गांव की ध्याणीयों की अपने मैती देवता के प्रति प्रबल आस्था पर सभी ध्याणीयो अपने जौनपुरी भेष भूषा के साथ भव्रराज देवता व माता भद्रकाली को चांदी का धतर भेंट करने से पूर्व ढोल नागडे व देवता की जयकारे के साथ यमुना नदी मे स्नान कराया गया ।
गांव में पहुंचने पर समस्त श्रेणियां एवं पुरुषों द्वारा ध्याणीयों का फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया । और ध्याणीयों ने भद्रराज देवता व भद्रकाली माता को चांदी का धतर भेंट के दौरान देवता के अनेक पश्वा अवतारित हुए ।
आज शुक्रवार को कुल पुरोहित माया राम सेमवाल व पंडित महावीर प्रसाद शात्री व आचार्यो द्वारा भद्राज देवता मंदिर में हवन यज्ञ के साथ कार्यक्रम का समापन पर समस्त ग्रामीणों व ध्याणीयो ने भद्रराज देवता व मां भद्रकाली के दर्शन कर सुख : समृद्धि की कामना की है।
कार्यक्रम में ग्रामीण सहित आस के ग्रामीणों ने भी दर्शन कर सुख : शांती की प्रार्थना की है। और समस्त ग्रामीणो द्वारा पौराणीक तांदी व रासो गीतो की सुन्दर रंगारंग नृत्य प्रस्तुति पर जमकर थिरके ।
इस मौके पर पूर्व प्रधान सुंदर सिंह रावत,भाजपा युवा नेता राजेश नौटियाल,एसपी चमोली,राजेंद्र नौटियाल, विनोद नौटियाल, बाबूराम, रैपाल रावत, सुनील नौटियाल ,जगत रावत ,सुशील नौटियाल,संजय रावत, संसार सिंह ,महावीर, अशोक नौटियाल ,पवन नौटियाल , श्रीमती बबली ,साधना पवार, सीमा देवी, निशा देवी, विनिता देवी, रीता सेमवाल,मंजू रावत, मधु सेमवाल, निलम देवी, कविता, सुमन नौटियाल,नागेन्द्र सिंह , मिलन रावत,आदि उपस्थित थे ।