
खबर सागर
नैनबाग शरदोत्सव में स्थानीय व हिमाचली कलाकार बिखरेंगे लोक संस्कृती के रंग
पिछड़ी अनुसूचित जाति जन जाति विकास समिती नैनबाग द्वारा शरदोत्सव 6 नवम्बर से 8 नवम्बर तक आयोजित होगा । जिसमें खेल प्रतियोगिताओ के साथ स्थानीय,जौनसारी व हिमाचल के युवा गायक कलाकारों लोक संस्कृति के रंग बिरेंगे ।
बता दें प्रति वर्ष की भांती इस वर्ष भी 36 वाँ नैनबाग शरदोत्सव पिछड़ी अनुसूचित जाति जन जाति विकास समिती के तत्वाधान 6 नवम्बर से 8 नवम्बर तक सरदार सिंह रावत राजकीय इंटर कालेंज के खेल मैदान में आयोजित होने जा रहा है।
समिती द्वारा लगभग पूर्ण तैयारियों में जुटा ली गई है।
Oplus_131072
शरदोत्सव में राज्य स्तरीय बालक – बालिका कब्बड़ी प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक प्रतियोगित,ओपन कब्बड़ी,
बालीबाल, बैडमिनट, मैराथन दौड, सामान्य ज्ञान प्रतियोगित आयोजित कि जायेगी ।
खेल में टिहरी,उत्तरकाशी,
उत्तर प्रदेश व हिमाचल और चढीगढ आदि की टीम प्रतिभा कर अपना दमखम व प्रदर्शन करती है।
रात्री संध्या 6 नवंबर को लोक गायिका मंजू नौटियाल,मनोज सागर, जयप्रकाश राणा व स्थानीय राजेश रावत, राकेश चौहान,लता चौधरी, मीणा निराला द्वारा लोक संस्कृति के रंगों के रंग बिखरेंगे ।
इसी के साथ 7 नवंबर को रात्रि संध्या में जौनसार व हिमाचल मे गायक कलाकार दीप खदराई व गायिका पूनम शर्माइक और सन्नी दयाल द्वारा संस्कृति के रंग से रूब रुब करेगें ।
शरदोत्सव में लॉकी ड्रा
व बिभिन्न बिभागों द्वारा दो दिवसीय स्टाल प्रदर्शनी का उदघाटन टिहरी के जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगी ।
समिति के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि शरदोत्सव की सभी तैयारीयां लगभग पूर्ण कर दी गई है।