
खबर सागर
द्वारिका पुरी भूटगांव में नाग देवता व शिवलिंग की स्थापना
ग्राम द्वारिका पुरी भूटगांव में पांच दिवसीय पूजा अर्चना के साथ नागदेवता व शिव लिंग की स्थापना की गई । जिसमें भारी संख्या में श्रद्वालुओं ने दर्शन कर मन्नते मांगी ।
सोमवार को नैनबाग के तहत ग्राम द्वारिका पुरी (भूटगांव ) में आयोजित पॉच दिवसीय अनुष्ठान पूजा व हवन यज्ञ के साथ शिवलिंग मंदिर के बाहर व शेषनाग की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा मंदिर के गर्भग्रह कि गई ।
जिस पर दूर दराज क्षेत्र से भारी संख्या श्रद्वालुओ ने ग्राम बिरोड़ से आई नागदेवता की पालगी के साथ महिलाओं ने तांदी की रंगारंग प्रस्तुती दी।
ध्याणीयों द्वारा बऊया देवता को धूप्याना व नाग देवता एव माता काली को चांदी का धतर व नत्थ भेंट की है।और ध्याणीयों ने अपने मैती देवता से ससुराल में सुखः समृद्री की कामना की है।
इस दौरान के बाद एक विशाल भंडारे का आयोजन कर सभी प्रसाद लेकर लाभ उठाया ।
शांम होते ही नागदेवता की पालगी द्वारिकापुरी से अपने थान ग्राम बिरोड के लिए प्रस्तान पर ग्रामीणों ने नम आखों से विदाई दी ।
समिति के अध्यक्ष वचन सिंह चौहान व सुल्तान सिंह चौहान आदि सभी का स्वागत करते हुए पांच दिवसीय कार्यक्रम के सफल होने पर सभी का आभार व्यक्त किया है।
इस मौके पर संजीव नौटियाल देवता माली ,राजेंद्र प्रसाद उनियाल पुजारी नरेश नौटियाल ,जनार्दन प्रसाद नौटियाल ,सतीश उनियाल ,विजेंद्र उनियाल ,पंकज नौटियाल , केशव उनियाल, मोहन लाल नौटियाल, ज्ञान प्रकाश पैन्यूली, जयेंद्र सिह, सरदार सिंह. पूर्व प्रधान विनिता चौहान,गीता देवी,

उर्मिला देवी, सचिन, कपिल,कुसुम देवी, दीपिका दीपा देवी, अनिता देवी,सविता देवी,किशन सिह संदीप चौहान सोवन सिह, दिगम्बर सिह चौहान, महिपाल सिंह, रैपाल सिंह,राजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे ।