
खबर सागर
केदारनाथ धाम पैदल यात्रा मार्ग पर पेयजल आपूर्ति की सुचारू
आगामी दो मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा को सुव्यवस्थित तरीके से संचालित करने के लिए जल संस्थान विभाग मुस्तैद होगे गया है । विभाग द्वारा गौरीकुंड – केदारनाथ 18 किमी पैदल मार्ग पर पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी गयी है ।
आगामी दो मई से शुरू होने वाले केदारनाथ यात्रा के दौरान गौरीकुंड – केदारनाथ पैदल मार्ग पर आवाजाही करने वाले तीर्थ यात्रियो व घोड़े – खच्चरो को किसी प्रकार से पेयजल संकट से न जूझना पड़े ।
जिस पर जल संस्थान विभाग द्वारा पूरे पैदल मार्ग पर पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी गयी है ।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गौरीकुंड – केदारनाथ पैदल मार्ग पर 37 पानी की चरियां है।
60 स्टैड पोस्ट, 6 बडे पानी के टैको तथा 12 गर्म पानी के कनेक्शनो का निर्माण किया गया है ।