
खबर सागर
शीतकालीन तीर्थ यात्रियो का आकंडा 29 हजार के पार
करोड़ो हिन्दुओ की आस्था के केंद्र भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि निकट आते ही शीतकालीन यात्रा परवान चढ़ने लगी है ।
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा विगत वर्ष 8 दिसम्बर को शीतकालीन यात्रा का श्रीगणेश भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर से किया गया था ।
वर्तमान समय मे शीतकालीन तीर्थ यात्रियो का आकंडा 29 हजार के पार पहुंच चुका है ।
मन्दिर समिति से मिली जानकारी के अनुसार भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर मे अभी तक 16 हजार 845 पुरूष, 10 हजार 977 महिलाये, 1727 नौनिहाल तथा 108 विदेशी सैलानियो सहित कुल 29 हजार 667 तीर्थ यात्री पूजा – अर्चना व जलाभिषेक कर विश्व समृद्धि की कामना कर चुके है ।