
खबर सागर
कन्या रांका थत्यूड़ में 50 वेटियों ने लिए प्रवेश पर किया भव्य स्वागत
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज थत्यूड़ में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें 50 छात्र छाताओं प्रवेश लिया ।
जौनपुर के तहत राजकीय कन्या इंटर कॉलेज थत्यूड़ में आयोजित
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री रमेश तोमर उपनिदेशक एनसीईआरटी देहरादून,विकासखंड अधिकारी जौनपुर श्री एसके सहगल ने दीप प्रज्जलित कर मां सरस्वती का माल्यार्पण से किया ।
तत्पश्चात विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में कक्षा 6 से 9वीं तक में प्रवेश प्राप्त करने वाली विभिन्न छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसमें तांदी,एकल नृत्य,कविताएं आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के परिषदीय परीक्षा 2025 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया। जिसमें वर्तिका नौटियाल के द्वारा 92.8 अंक प्राप्त करने पर उनको बधाई के पुरस्कार प्रदान किया गया।
प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 6 में 29, कक्षा 7 में 02, कक्षा 8 में 04 तथा कक्षा 9 में 15 सहित 50 छात्राओं ने नवीन प्रवेश लिया।
कार्यक्रम के उपलक्ष में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती उषा मेहरा के द्वारा विद्यालय की समस्त अध्यापिकाओं को उनके अच्छे परीक्षा फल के लिए अपने पिता की पुण्य स्मृति में स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए ।
इस मौके पर विद्यालयगजेंद्र सिंह बिष्ट (पूर्व अभि०शि०संघ केराजकीय कन्या इंटर कॉलेज थत्यूड़ अध्यक्ष), श्री हीरामणि गौड आदि उपस्थित थे । कार्यकम का संचालन कालेंज की प्रवक्ता श्रीमती अनमिका व छात्र परिषद की अध्यक्षा कुo खुशी गौड ने किया ।