
खबर सागर
केदारघाटी में हो रही भारी बारिश से केदारनाथ हाईवे डोळ्या देवी फाटा पर प्रत्येक दिन मलबा आ जाने से अवरुद्ध हो रहा है।
जिस से स्थानीय लोगों के साथ ही यात्रा पर पहुंचे कांवड़ियों के लिए भी परेशानी का सबब बन रहा है।
वहीं ग्रामीणों के द्वारा मैखण्डा मां महिष मर्दिनी मंदिर से खड़िया फाटा मोटर मार्ग से हाईवे पर कांवड़ियों के दोपहिया वाहनों को पहुंचाया जा रहा है।
ग्रामीणों द्वारा इस मार्ग का चौड़ीकरण कर इसे वैकल्पिक मोटर मार्ग बनाने की शासन प्रशासन से मांग की है।जिस से बरसात में हाईवे बंद हो जाने पर भी आवजाही जारी रहेगी।
इस मार्ग के बन जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में भी पर्यटन व्यवसाय बढेगा, जिस से ग्रामीणों की आजीविका के श्रोत बनेगें।
इसी मार्ग से होते हुए बाबा केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली केदारनाथ धाम पहुंचती है।