
खबर सागर
शराब पीकर वाहन चलने पर 503 वाहन चालकों पर कार्यवाही
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में शराब पीकर वाहन चलाने,ओवर लोडिंग करने व रैश ड्राइविंग करने वाले चालकों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं जिसके चलते पौड़ी CO सदर त्रिवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशों के अनुसार लगातार रात्रि के समय चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिस पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है ।
उन्होंने कहा अभी तक503 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है साथ ही चालकों को मौके पर गिरफ्तार किया गया जिनके विरूद्ध एम0वी0एक्ट के तहत कार्यवाही कर वाहनों को सीज कर चालकों के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
इसके साथ ही जनपद में चलाये गये चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 118 चालकों के विरूद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही की गयी।
शराब पीकर वाहन चलाने,वाहनों में ओवर लोड़िंग करने व रैश ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है।