उत्तराखंडसामाजिक

संजीत सजवाण रणजी ट्राफी किक्रेट खिलाडी का गृह क्षेत्र में किया सम्मानित

खबर सागर

 

संजित सजवाण रणजी ट्राफी किक्रेट खिलाडी का गृह क्षेत्र में किया सम्मानित

जौनपुर के ग्राम बेल निवासी संजीत सजवाण ने किक्रेट रणजी ट्राफी में बेहतर प्रदर्शन टीम को जीत दिलाई है। जिस पर गृह क्षेत्र नैनबाग में पहुंचने पर ग्राम कोण्यूड़ में नागदेवता व दर्शन के बाद ग्रामीणों द्वारा स्वागत कर सम्मानित किया ।

मंगलवार को ग्राम कोण्यूड़ को नागदेवता पालगी पंहुचने पर संजीत सजवाण देव पालगी के दर्शन कर अपने मुकाम तक पहुचने की प्रार्थना की है।

इस दौरान ग्रामीणों द्वारा संजीत सजवाण किक्रेट खिलाडी व रणजी ट्राफी में सफल हासिल करने पर सम्मानित किया ।

वही दुसरी ओर ग्राम झंगेरी के निवासी अंकित पंवार इंजीनियर में सलेक्शन होने पर भव्य स्वागत के साथ सम्मानित किया है।

इस दौरान मुख्य बाजार नैनबाग, मौगी व पंतवाडी में व्यापारी व आप जनता द्वारा ढोल नागडे के साथ सम्मान समारोह में सम्मानित कर संजीत को बधाई देते हुए उज्जल भविष्य की कामना कि है।

संजीत सजवाण ने आपने जीवन की आप बीती सुनाते हुए आथिक कमजोर होने पा तीन बंजे प्रातः उठकर घर – घर में अखबार ( पेपर ) वितरण करने के अलाव गार्ड की नौकरी कर कई परिस्थितीयों का साम्मना करना किया । साथ ही मानसिक, आर्थिक,भौतिक और कई दिनों तक भूखा रह कर अपने कैरियर का मुकाम तक पंहुचनें का प्रयास किया है।
उन्होन आज के युवा शक्ति से नशे जैसी चिचों से दूर हो कर अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहना चाहिए ।
संजीत के पिता आन्दन सजवाण ने बताया कि 2011 से किक्रेट एकडेमी चंडीगढ़ में दाखिला कर बहुत ही अधिक खर्चा होने पर घर पत्नी की ज्वैलरी गिरवी रखने के अलाव लोगों से कर्जा निकाल कर वर्ष 2022 व 23 में कई ट्राफी में खेलने के बाद 2024 में रणजी ट्राफी बेहतर प्रदर्शन कर टीम का गौरव बढ़ाव।

इस मौके पर जेष्ट प्रमुख सरदार सिंह कंडारी, कुंवर सिंह भंडारी, अनिल रमोला भजराज देवता पुजारी,गजेन्द्र रमोला क्षेपं सदस्य, योगेश्वर नौटियाल, शेखर चंद नौटियाल प्रधानाचार्य, विजेद्र सिंह, प्रधान,सुनील सेमवाल, विपुल सिंह,सरदार सिंह हनुमती,बलवीर राणा, सूपा सिंह पंवार, राजवीर पंवार, आन्दन सिंह सजवाण, सोवत सिंह कैन्तुरा, रमेश रौछैला, विक्रम सिंह राणा ,दिनेश कैन्तुर रावत, दिनेश तोमर,दिनेश खन्ना प्रधान,रणवीर सिंह रावत दिनेश कैन्तुरा, राजेश कैन्तुरा,सरदार सिंह रावत, दिवान सिंह रावत,जुबिन नौटियाल,
जयवीर सिंह पंवार,सुभाष सेमवाल, धनवीर रावत, अजीत, भरत सिंह रावत आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन जय प्रकाश नौटियाल ने किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!