
खबर सागर
13 लाख की खैर की लकड़ी पकड़ी वाहन सीज
बाजपुर में वन विभाग की एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर खैर की लकड़ी की तस्करी कर रही एक कार को पकड़ लिया, जबकि कार चालक मौके से फरार हो गया।
जिसके बाद वन विभाग की टीम ने कार और खैर की लकड़ी को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू करती है, वही वन विभाग की एसओजी टीम द्वारा पकड़ी गई खैर की लकड़ी की कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई जा रही है।
बता दे कि तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के एसओजी प्रभारी अशोक कुमार टम्टा को मुखबिर से सूचना मिली कि बाजपुर के बरहैनी मार्ग पर एक कार में भारी मात्रा में खेर की लकड़ी की तस्करी की जा रही है। मुखबिर की सूचना पर एसओजी टीम ने कार का पीछा शुरू कर दिया।
जिसके बाद वन विभाग की एसओजी टीम ने बिना नंबर प्लेट की एक कार को पकड़ लिया। जिसमें टीम को भारी मात्रा में खैर की लकड़ी के गिल्टी बरामद हुए। वही टीम को देख कार चालक मौके से फरार हो गया। जिसके बाद टीम ने कार ओर खैर की लकड़ी को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस दौरान तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के एसओजी प्रभारी अशोक कुमार टम्टा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि कार में पकड़ी गई खेर की लकड़ी की कीमत करीब 3 लाख रुपए है।
उन्होंने बताया कि मामले में जांच की जा रही है और जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।