
खबर सागर
मेले में जेबकतरों ने महिलाओं के मोबाइल फोन पर उड़ा लिए
बिना पुलिस सत्यापन वालों को पहुंचाया थाना किया जुर्माना ।
द्वाराहाट नगर में लगने वाले स्याल्दे विखोति मेले में इस बार ज़ेबतरों ने भी अपना कमाल दिखाया है । आज तक कभी इस मेले में जेबकतरों का आगमन नहीं हुआ।
इस बार बाहरी व्यापारियों के साथ जेबकतरे भी द्वाराहाट मेले में पहुंचे पिछले दो दिनों में कई महिलाओं के पास और मोबाइल फोन गायब हुए जिसको लेकर थाना द्वाराहाट पुलिस सक्रिय नजर आई। कई लोगों को जो बिना सत्यापन कराए मेले में फेरी लगाकर व्यापार करते पाए गए उनका सत्यापन के लिए थाने के गए और शीतलापुष्कर मैदान में बिना सत्यापन के व्यापारियों का जुर्माना काटा गया।
इधर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने कहा कि मेला समिति की कमी के चलते बिना सत्यापन के व्यापारियों शहर में घूम रहे हैं।
मेला समिति ने इन व्यापारियों को कोई ऐसा निर्देश नहीं दिया कि सभी व्यापारी सत्यापन कराएं। और आवश्यकता से अधिक दुकानें आवंटित कर दी हैं जिस कारण मेलार्थियों को खरीदारी करने में भी दिक्कत हुई।