उत्तराखंड
कपकोट में 12 बकरियों को तेंदुआ ने बनाया अपना निवाला

खबर सागर
बागेश्वर के कपकोट में कल शाम को ग्राम पंचायत काफली कमेडा के तिलाड जंगल मे हरीश चन्द्र सिंह और दान सिंह अपनी जानवरो और जंगल में चुगाने ले लगे गई थे।
तभी उनके लगभग 12 बकरियो पर तेंदुए ने हमला कर मार दिया।
हरीश सिंह ने बताया की उनको लगभग एक लाख तक का नुकसान हुआ है। उन्होंने जल्दी ही वन विभाग से मुवावजा देने की मांग की है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य चामू सिंह देवली द्वारा वन विभाग को इसकी सूचना दी गई है। ग्रामीणों द्वारा अन्य बकरियो की तलाश की जा रही है ।