उत्तराखंडस्पोर्ट्स

डिंग्री कालेंज नैनवाग के 400 मी.दौड़ में सुहानी व संचिन ने बाजी मारी

खबर सागर

डिंग्री कालेंज नैनवाग के 400 मी.दौड़ में सुहानी व संचिन ने बाजी मारी

 

राजकीय महाविद्यालय नैनवाग का वार्षिक क्रीडा समारोह नैनबाग में आयोजित हुआ । जिसमें 400 मी.दौड़ बालिका में सुहानी बालक में संचिन ने बाजी मारी ।

सरदार सिंह राजकीय इंटर कॉलेज में नैनबाग में नैनबाग की दो दिवसीय क्रीडा प्रतियोगिता समारोह में बतौर मुख्य अतिथि ए.एस उनियाल संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा उतराखण्ड व विशिष्ट अतिथि राइका के प्रधानाचार्य डा. चन्द्र शेखर नौटियाल ने प्रथम दिन की खेल प्रतियोगिताओं का शुम्भारंभ रिबन फीता काटकर किया ।
कार्यक्रम में प्राचार्य मंजू
कोगियाल ने सभी अतिथियों का स्वागत कर पौधा प्रदान कर पर्यावरण का संदेश दिया ।
पहले दिन के खेलों में 400 मी. दौड़ में प्रथम सुहानी, द्वितीय
पुनम तृतीय अंजली रही ।
बालक में प्रथम गौरव, द्वितीय मनोज, तृतीय कपिल रहे ।
संचिन 400 मी. में प्रथम श्रेया, द्वितीय सुहानी तृतीय अंजली रही । बालक में प्रथम सचिन डंगवाल, द्वितीय मनोज व तृतीय कपिल रहा
भाला फेंक में प्रथम सुहानी द्वितीय अंशिका तृतीय श्रेया रही । बालक में प्रथम सबीर चौहान, द्वितीय कपिल, तृतीय बिक्रम रहा । चकाफेंक में प्रथम कपिल द्वितीय सचिन व तृतीय बिकम रहा ।
कार्यक्रम में ए.एस उनियाल संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा उतराखण्ड ने खेद जताया कि कालेज में 300 से अधिक छात्र संख्या होने के वाजूद खेल समारोह में मात्र 15 छात्र छात्राओं ने प्रतिभा किया जो बहुत खेद का विषय है। उन्होने कालेंज प्रशासन व अभिभावकों आपसी समन्वयक के साथ कालेंज में पढ़ रहे छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान बढ़ चढ़कर देने की अपील की है।
उन्होने कालेंज परिवार व छात्र छात्रों से सामाजिक सरोवर में हर प्रकार के सामाजिक कार्यो में स्वच्छता,देवीक आपदा सहित तमाम जनहित कार्यो में सहयोग करना चाहिए ।
उनियाल ने कहा सरकार उच्च शिक्षा को बढ़ाओ देने के लिए प्रत्येक जिले मं माण्डल कालेज क आई आईटी लैब बनाने जा रही है। जिससे छात्र -छात्रों को हर प्रकार की सहायता करती आ रही है । जिससे छात्र छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सकें ।

मुख्य बात है कि खेल समारोह में मात्र 15 ही छात्र -छात्राओं खिलाडियों ने प्रतिभा करने पर कालेंज प्रशासन की नाकामी साबित हुई । जहां छात्रों छात्राओं को खेल के प्रति प्रेरित के अभाव से अभिभावकों में भारी रोष देखा गया ।
जिसमें कार्यक्रम में पंहुचें संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा उतराखण्ड ने बहुत नाराजी जताई ।

इस मौके पर रांइका नैनवाग के प्रधानाचार्य डॉ चंद्रशेखर नौटियाल,धीरेन्द्र पंवार, व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिनेश तोमर,पूर्व प्रधान गम्भीर रावत, ब्रृज कुमार,दिनेश चन्द्रा,परमानंद चौहान, दुर्गेश कुमारी,
रेशमा बिष्ट, विनोद चौहान, शुशील कुकरेती, भुवन चंद, दिनेश पंवार, रोशन लाल,रीना, मोहन आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!